kashmir me ghumne ki jagah – कश्मीर धरती का स्वर्ग और जम्मू कश्मीर में हिमालय के गोद में बसा खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता संस्कृत और टूरिस्ट के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको श्रीनगर गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे खूबसूरत स्थान देखने को मिलते हैं कश्मीर की बर्फीली चोटियां इसे खास बनाती है श्रीनगर में डल झील गुलमर्ग का गोंडोला पहलगाम की बेतवा घाटी सोनमार्ग की गंगा नदी प्रमुख आकर्षण का केंद्र देती है कश्मीर की संस्कृति हिंदू मुस्लिम परंपराओं का मिश्रण है शंकराचार्य और जमा मस्जिद कश्मीर में है ऐसी और भी ऐतिहासिक जगह आपको कश्मीर में देखने को मिलते हैं
1. श्रीनगर – kashmir me ghumne ki jagah
श्रीनगर कश्मीर की राजधानी है और यहां की खूबसूरत झीले बाग बगीचे एकदम परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं यह जगह मौसम में अलग ही खूबसूरती भीकेरती है दल झील श्रीनगर की जान या शिकार वोटिंग बहुत प्रसिद्ध है आप यहां पर हाउसबोट में रह सकते हैं और झील के बीचों बीच रात बिता सकते हैं इसके अलावा निषाद बाघ और शालीमार बाग या मुगल गार्डन के फूलों और हरियाली को भरपूर है यहां पर आपको एक सुंदर गार्डन देखने को मिलता है शंकराचार्य मंदिर भी आपको एक पहाड़ी की छोटी पर स्थित देखने को मिलता है जहां से श्रीनगर का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है अगर आप जम्मू कश्मीर घूमने के लिए जा रहे हैं तो जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
2. गुलमर्ग – kashmir me ghumne ki jagah
गुलमर्ग एक ऐसी जगह है जो पहली नजर में दिल चुरा लेती है जिससे कश्मीर की गोद में बैठकर एक शांत ठंडा और खूबसूरत सपना देख रहे हो जब आप गुलमर्ग पहुंचते हैं तो चारों तरफ हरी भरी पहाड़ियां देवदार के ऊंचे ऊंचे पेड़ और साप नीला आसमान ठंडी हवा चेहरे का वह हल्का छूती है जैसे कोई अपना धीरे से स्वागत कर रहा हो यहां की सबसे खास बात है गुलमर्ग गोंडोला जो दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ी जिसके आप ऊपर चढ़ने जाते हैं ऐसा लगता है बादलों के अंदर जाते जा रहे हैं दुनिया भर से लोग ट्रैकिंग का मजा लेने के लिए यहां आते हैं अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको गुलमर्ग घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. पहलगाम – kashmir me ghumne ki jagah
पहलगाम कश्मीर की बडियो में बसा एक शांत और दिल को सुकून देने वाला हिल स्टेशन है जो शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है यह जगह बर्फीले पहाड़ों बहती नदियों और हरे भरे जंगलों के बीच बसी हुई है यहां का वातावरण बहुत सुकून देने वाला है ना ज्यादा भीड़ ना ज्यादा ट्रैफिक हर तरफ हरियाली और ठंडी हवा जैसे पूरी प्रकृति आपको बाहों में ले रही हो यहां पर आपको बेताब घाटी देखने को मिलती है यह बहुत ज्यादा खूबसूरत है जो बॉलीवुड फिल्में बेताब की शूटिंग के लिए भी जानी जाती है और इसी के नाम पर इसे बेताब कहा जाता है ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए बेहतरीन जगह है ऐसा लगता है जैसे बादल जमीन पर उतर आए हो अमरनाथ यात्रा की शुरुआत पॉइंट लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी मशहूर है हरियाली से गिरा शांत और बहुत ही सुंदर लोकेशन पर बना है अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको पहलगाम घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है और इसे कश्मीर का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है
4. सोनमर्ग – kashmir me ghumne ki jagah
सोनमर्ग ज्ञानी सोने की घाटी और सच में जब सूरज की किरणे यहां की बर्फ की चोटियों पर padti है तो वह सोने की तरह चमकते हैं सोनमर्ग बिल्कुल शांत और खूबसूरत हिल station है जो कम बोलता है लेकिन उसकी मौजूदगी सब कुछ कह देती है सोनमर्ग में आपको ग्लेशियर देखने को मिलते हैं जो सोम marg का आने का सबसे बड़ा कारण है यहां तक घोड़े से या पैदल ट्रैक करके पहुंच जाता है इसके अलावा सिंधु नदी नीले रंग का पानी नदी में बहती है बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियों और एडवेंचर जो स्लेजिंग और बर्फ में घूमने के लिए काफी अच्छी है अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आपको सोनमर्ग घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. युसमर्ग – kashmir me ghumne ki jagah
युसमर्ग कश्मीर की एक छोटी खूबसूरत है जी शांत उतनी खास यह उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर सुकून और असली प्राकृतिक सुंदरता की गोद में जाना चाहते हैं यश आपके किसी शांत समझदार दोस्त की तरह है जो अपनी बात नहीं करता बस आपको महसूस करता है आपके यहां पर शांत वातावरण और हरियाली देखने को मिलती है यहां आपको खुला आसमान हरे मैदान और घने जंगल देखने को मिलते हैं
कश्मीर घूमने के लिए कब जाएं – kashmir me ghumne ki jagah
कश्मीर घूमने का सबसे अच्छा समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का अनुभव चाहते हैं हरियाली फूलों से ढके बाग बगीचे या बर्फ की चादर से ढकी वादियां मार्च से जून तापमान 15 से 30 डिग्री रहता है और इस समय आपको हरियाली फूलों का सांप मौसम देखने को मिलता है इसके अलावा दिसंबर से फरवरी बर्फ देखने या स्नो का मजा लेने के लिए यह काफी अच्छा माना जाता है टेंपरेचर -10 से – 20 डिग्री तक चला जाता है जुलाई से सितंबर भीड़ कम रहती है बारिश की संभावना रहती है लेकिन भारीश होती रहती है ट्रैकिंग और एडवेंचर के लिए अच्छी मानी जाती है आप अपनी आवश्यकता अनुसार भी कश्मीर घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष – kashmir me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको कश्मीर के बारे में बताया कश्मीर कैसा राज्य है कश्मीर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें कश्मीर घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कश्मीर में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम कश्मीर में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल kashmir me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- mp me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by monu meena
- lakshadweep me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by monu meena
- tripura me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by monu meena
- andaman me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by monu meena
- Narsinghpur Me Ghumne Ki Jagah – मध्यप्रदेश का छिपा हुआ खजाना

monu Meena is a travel blogger and founder of indiadekho.store, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.