jaipur me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by monu meena

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

jaipur me ghumne ki jagah – जयपुर जिसे पिंक सिटी में कहा जाता है भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी है और यह शहर अपनी विरासत किलोरंगीन बाजारों और सांस्कृतिक  के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जयपुर भारत के पहले सुनियोजित शहरों में से एक है जिसकी स्थापना 1727 ईस्वी में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने की थी जयपुर को पिंक सिटी के नाम से अभी जाना जाता है और जयपुर में हिंदी राजस्थानी और अंग्रेजी भाषा बोली जाती है जयपुर का प्रसिद्ध खाना दाल बाटी चूरमा मिर्ची बड़ा कचोरी है जयपुर का इतिहास राजपूताना युग की वीरता और वैभव को दर्शाता है यहां पर आपको हवा महल देखने को मिलता है जो 953 खिड़कियों के साथ आज भी खड़ा हुआ है इसके अलावा आमेर का किला जंतर मंतर सिटी पैलेस जल महल नाहरगढ़ जयगढ़ किला भी आपको जयपुर के आसपास देखने को मिलते हैं अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक जरूर रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको जयपुर के बारे में बताएंगे जयपुर कैसा सहर है जयपुर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और जयपुर घूमने के लिए हमें कौन से मौसम में जाना चाहिए

1. 🐅 नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort) – jaipur me ghumne ki jagah

नाहरगढ़ का किला जयपुर के उत्तरी छोर पर अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ है नाहरगढ़ का अर्थ है बाघों का निवास इसे 1734 में महाराज सबाई जयसिंह द्वितीय ने बनवाया था कहा जाता है कि निर्माण के समय यह एक भूत नरसिंह भंडारी की आत्मा परेशान करती थी इसलिए किले का नाम नाहरगढ़ रखा गया यहां से पूरे जयपुर शहर का दृश्य दिखाई देता है महाराज के लिए बनवाया गया जिसमें उनकी रानियां के लिए अलग-अलग कक्ष बने हुए थे किले में अभी के समय में एक रेस्टोरेंट आपको देखने को मिलता है इसका निर्माण 1726 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाया था इसे मुख्य रूप से राज्य की रक्षा के लिए बनवाया गया था अगर आप जयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको नारगढ़ किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. 🏝️ जल महल – jaipur me ghumne ki jagah

जल महल मानसागर झील में स्थित है जयपुर सिटी और आमेर किले के बीच में रास्ते में पड़ता है जल महल का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराज माधव सिंह प्रथम ने करवाया था इसे शिकार के समय विश्रम ग्रह के रूप में इस्तेमाल किया जाता था यह महल झील के बीचो-बीच स्थित है और उसका अधिकांश भाग पानी के नीचे डूब गया है केवल ऊपरी मंज़िल दिखाई देती है यह पांच मंजिला इमारत है जिसमें से चार मंजिल झील के पानी में रहती है झील के किनारे महल का सुंदर नजारा दिखता है शाम के समय सूर्यास्त के साथ जल महल की छवि झील में बहुत खूबसूरत दिखाई देती है झील के किनारे फोटो खींचना और नाब में घूमने में आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है अगर आप जयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जल महल घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. 👑 सिटी पैलेस – jaipur me ghumne ki jagah

सिटी पैलेस जयपुर के पुराना शहर के बीचो-बीच स्थित है हवा महल और जंतर मंतर के यह बिल्कुल पास में बसा हुआ है सिटी पैलेस का निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1727 में करवाया था उसी समय जब उन्होंने जयपुर शहर की स्थापना भी की थी यह महल राजघराने का निवास स्थान था और आप उसका एक हिस्सा संग्रहालय में बदल दिया गया है इसके अंदर आपको बहुत सारी चीज देखने के लिए मिलती हैं यहां पर आप इतिहास को जान सकते हैं यह महल सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है

4. 🏰 आमेर किला – jaipur me ghumne ki jagah

आमेर किला जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आमेर नामक स्थान पर स्थित है यह अरावली की पहाड़ियों में बना हुआ है आमेर किले का निर्माण राजा मानसिंह प्रथम ने 1592 में शुरू किया था और बाद में राजा जयसिंह प्रथम ने इसका निर्माण किया यह कच राजपूत की राजधानी थी जब तक की जयपुर नहीं बसाया गया था आमेर किला राजस्थानी और मुगल वास्तुकला का सुंदर संगम है यह लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बना हुआ है यह किला एक पहाड़ी पर स्थित है जिसके नीचे झील है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको आमेर का किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए आमेर के किले तक आप हाथी की सवारी कर सकते हैं यह टूरिस्ट के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और सुबह 7 से 11:00 तक उपलब्ध रहते हैं

5. 🌬️ हवा महल – jaipur me ghumne ki jagah

हवा महल जयपुर के चौपड़ इलाके में सिटी पैलेस और जंतर मंतर के पास स्थित है हवा महल का निर्माण 1799 ईस्वी में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था इसे लाल और गुलाबी हवा पत्थर से बनाया गया है इसे हवा महल  भी कहा जाता है हवा महल की ऊंचाई 5 मंज़िला है लेकिन इसकी मोटाई केवल एक कमरे जितनी है इसमें कुल 953 छोटे खिड़की  हैं जिन्हें जालीदार बनावट में डिजाइन किया गया है इन खिड़कियों से हवा प्राकृतिक अंदर आती है जिसके कारण इसका नाम हवा महल रखा गया है  रानियां और महिलाएं खिड़कियों से बिना देखे बाहर के मेले तोहार और जनजीवन को देख सकें यही इस महल को बनाने का मुख्य उद्देश्य था अगर आप जयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको हवा महल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

जयपुर घूमने के लिए कब जाएं – jaipur me ghumne ki jagah

अगर आप जयपुर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो जयपुर घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच का माना जाता है क्योंकि इस समय यहां पर टेंपरेचर 15 डिग्री से 25 डिग्री तक रहता है और इस समय यहां पर कई सारे तोहार भी मनाया जाते हैं इसके अलावा आप गर्मी में जयपुर घूमने के लिए ना जाए तो आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि यहां पर उसे समय टेंपरेचर 45 डिग्री तक पहुंच जाता है और बरसात के समय में भी आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच जयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं

निष्कर्ष  – jaipur me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको जयपुर के बारे में बताया है जयपुर कैसा राज्य है जयपुर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं और जयपुर घूमने के लिए हमें कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल जयपुर में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम जयपुर में घूमने के लिए कौन से मौसम में जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल jaipur me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link